कैराना: व्यापारी बेखौफ होकर अपना कारोबार करें: एसपी विनित नवनियुक्त शामली एसपी विनित जयसवाल ने बाजारों में घूम कर व्यापारियों की सुनी समस्या

गुरुवार। शामली जिले के नवनियुक्त एसपी विनित जयसवाल ने कैराना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या विध्वंस ढांचे की बरसी को लेकर बाजारों में पैदल भ्रमण करते हुए


एसपी ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है


 जनपद शामली के नवनियुक्त एसपी विनित जयसवाल गुरूवार को कैराना कोतवाली में पहुंचे।  जहां पर उन्होंने  कैराना कोतवाल यशपाल धामा के द्वारा कैराना कोतवाली में कराए गए कार्यों को लेकर संतुष्ट नजर आए वहीं पूर्व में   कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान भी कैराना कोतवाल की जमकर तारीफ की गई, वहीं उन्होंने कैराना कोतवाल को  पुरस्कार  की घोषणा की गई थी। उसी को ही लेकर एसपी विनीत जयसवाल ने कमिश्नर द्वारा की गई पुरस्कार की घोषणा की नगद पुरस्कार देकर


 एसपी ने कैराना कोतवाल यशपाल  धामा को सम्मानित किया


एसपी ने कोतवाली का जायजा लेने के साथ ही पुलिस और ब्लैक कैट कमांडो के साथ में मुख्य मार्ग और विभिन्न बाजारों का पैदल भ्रमण किया


एसपी ने चौक बाजार में पुलिस सहायता केंद्र पर व्यापारियों की समस्याएं सुनी


उन्होंने व्यापारियों से कहा कि व्यापारी बेखौफ होकर अपना कारोबार करें। यदि बाजारों में कोई दिक्कत-परेशानी आती हैं, तो पुलिस को सूचित करें, जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने जनता से पुलिस का सहयोग करने को भी कहा है। इसके बाद एसपी यमुना ब्रिज और तितरवाड़ा के लिए निकल गए।