शिक्षक/स्नातक वोट बनवाने की तिथि विस्तारित
अब 20 नवम्बर 2019 तक लिये जा सकेंगे फार्म
----------------------------------------
मुजफ्फरनगर- अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मा0भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 नवम्बर, 2019 के आधार पर संचालित उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम जो मा0आयोग द्वारा 06 नवंबर 2019 तक निर्धारित था को बढाकर अब 20 नवंबर 2019 तक कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि जनपद के सभी पात्र स्नातक एवं शिक्षकों से अनुरोध है विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत कराने हेतु फार्म-18(स्नातक) एवं फार्म-19(शिक्षक) में आवेदन दिनांक 20 नवम्बर, 2019 तक अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदनामित अधिकारी अथवा अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध कराये ताकि कोई पात्र स्नातक/शिक्षक उक्त नामावली में मतदाता बनने से वंचित न रह पाये। कृपया इस अवसर का लाभ उठाते हुए पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
शिक्षक/स्नातक वोट बनवाने की तिथि विस्तारित अब 20 नवम्बर 2019 तक लिये जा सकेंगे फार्म